Thursday, November 20, 2025
Homeइंटरनेशनलरूस-यूक्रेन जंग में बांध तबाह, जंग में आया नया मोड़

रूस-यूक्रेन जंग में बांध तबाह, जंग में आया नया मोड़

Russia-Ukraine war:  रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आ चुका है. गोलीबारी और मिसाइल हमलों से अलग अब दोनों देशों के बीच नई जंग छिड़ गई है. दक्षिणी यूक्रेन का नोवाकखोवका बांध हमले में तबाह हो गया है. और दोनों देश एक दूसरे पर इस बांध को हमले में नष्ट करने का आरोप लगा रहे हैं. रूस का दावा है कि यूक्रेन ने हमला कर बांध को तबाह कर दिया. जबकि यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में बांध को ध्वस्त कर दिया गया.

Loss of both Russia and Ukraine

खैर आरोप-प्रत्यारोप के बीच बांध के टूटने से रूस और यूक्रेन दोनों का नुकसान हुआ है. यहां बांध टूटने की वजह से रूसी कब्जे वाले खेरसॉन में और यूक्रेनी हिस्से वाले खेरसान में बाढ़ आ गया है. जहां जान माल का भारी नुकसान हुआ है. अब तक 5 से ज्यादा लोगों की इस तबाही में मौत हो चुकी है. जबकि 40 हजार से ज्यादा लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. यूक्रेनी क्षेत्र वाले 20 और रूसी कब्जे वाले इलाकों में 10 गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. घरों, सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर पानी भर आया है.

Rescue operation by both Russia and Ukraine

जहां अब दोनों देशों की सेना युद्धस्तर पर राहत बचाव के काम में जुटी हैं. नावों के अलावा ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से इन इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

उधर बिगड़ते हालात को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति खुद बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे हैं. यहां व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रेस्क्यू अभियान में जुटी इमरजेंसी टीम के सदस्यों से मुलाकात की उनका हौसला बढ़ाया और जल संकट की मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली.

अभी समस्या बनी हुई है. जबकि रूस और यूक्रेन की सेना अपने-अपने क्षेत्रों सें लोगों को ऑपरेशन चलाकर बचाने में जुटे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 15 महीनों से युद्ध जारी है और युद्ध के बीच इस घटना ने पूरी दुनिया को नई मुश्किल में डाल दिया है.

दक्षिणी यूक्रेन के नोवा कखोवका बांध टूटने से जलप्रलय जैसे हालात बने हुए हैं। यह इलाका वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जंग का मैदान बना हुआ है। इस बीच बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को दोनों देश बाहर निकाल रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है और रूस पर आतंकवाद का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments