जी हां, कमर कस लीजिए और तैयार हो जाइये अपने देश में Miss World 2023 कॉम्पटीशन का लुत्फ उठाने के लिए. भारत करीब 27 साल बाद एक बार फिर से ‘मिस वर्ल्ड’ की मेजबानी करेगा. और इस शानदार इवेंट को
रिप्रेजेंट करेंगी 22 साल की सिनी शेट्टी.

इस विश्व प्रतियोगिता में दुनियाभर की आत्मविश्वास से भरपूर, खूबसूरत और मजबूत महिलाएं हिस्सा लेती हैं.इस बार ये ब्यूटी पेजेंट हमारे देश भारत में आयोजित किया जा रहा है.कुछ दिनों पहले ही आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया था कि 71वां मिस वर्ल्ड की मेजबानी करने का सम्मानित मौका भारत को मिला है.
गुरूवार राजधानी दिल्ली में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ और चेयर पसर्न जूलिया मॉर्ले ने इसका ऐलान किया. जिसके बाद से ही लोगों में इस इवेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
हालांकि इसके लिए भारत को 27 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है.
हम आपको बता दें कि इससे पहले साल 1996 में इंडिया में मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन हुआ था.
हालांकि ‘मिस वर्ल्ड 2023’ खिताब की तारीख कब होगी इसका ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही Miss World 2023 कॉम्पटीशन की तारीखों का ऐलान भी होगा…जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.

