Thursday, November 20, 2025
Homeचर्चा में...धरती में 11 किलोमीटर गहरा गड्ढा खोद कर चीन को क्या मिलेगा?

धरती में 11 किलोमीटर गहरा गड्ढा खोद कर चीन को क्या मिलेगा?

China Plan: आखिर धरती में 11 किलोमीटर यानि (111000 मीटर) गहरा गड्ढा क्यों खोद रहा है. जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है.
चीन के इस प्रोजेक्ट का मकसद क्या है और इससे चीन को क्या मिलेगा हर कोई इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा है.

चीन की ये वैज्ञानिक योजना करीब 457 दिन में पूरी होगी. जो देश के उत्तरी पश्चिमी प्रांत सिंकयांग के टकलामकान रेगिस्तान में कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है.
बताया जा रहा है कि चीन का ये गहरा गड्ढा धरती की प्राचीनतम
क्रेटासियस दौर की तहों तक जाएगा.

Why is China digging a deep hole of 10,000-m depth into the Earth's crust?
धरती के अंदर 10 हजार मीटर तक खुदाई

ऐसा नहीं है की चीन में इस तरह की ये कोई पहली खुदाई है. इससे पहले धरती के अंदर 10 हजार मीटर तक खुदाई कर चुका है. लेकिन चीन का ये प्रोजेक्ट इस तरह की अब तक की सबसे बड़ी योजना है.
जिसके लिए चीनी इंजीनियर्स, मशीनरी और प्रोजेक्ट में शामिल कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं.

अब आप पहले ये जान लीजिए कि चीन इतना गहरा गड्ढा धरती में खोद रहा है.
दरअसल चीन धरती के अंदर वैज्ञानिक शोध की नईं ऊंचाई तक पहुंचना चाहता है साथ ही तेल और गैस की खोज के लिए चीन अपने इस प्रोजेक्ट में जुटा है.
जिसको पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार से संरक्षित पेट्रो केमिकल कॉर्पोरेशन ‘सीनोपैक’ के जिम्मे सौंपा गया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी इस प्रोजेक्ट का समर्थन हासिल है. करीब दो साल उन्होंने वैज्ञानिकों से जमीन की गहराइयों में मौजूद संसाधनों की खोज में आगे बढ़ने की अपील की थी.

मगर सवाल यह है कि चीन इतना गहरा गड्ढा क्यों खोद रहा है जिसकी गहराई दुनिया की सबसे ऊंची चोटी यानी माउंट एवरेस्ट की कुल ऊंचाई से भी अधिक है?

आम तौर पर धरती की सबसे अधिक गहराइयों की शोध कार्यों के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक सीस्मिक टोमोग्राफी और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की इस योजना से धरती से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आएंगी और जो दुनिया के सामने नए अवसर पैदा करेंगी.

चीन के इस रेगिस्तान क्षेत्र टकलामकान के बारे में बताया जाता है कि यहां तेल और प्राकृतिक गैस का बहुत बड़ा भंडार मौजूद है.

एक और रोचक जानकारी हम आपको दें कि चीन जो धरती में इतना लंब गड्ढा बना रहा है वो इंसानों को बनाया हुआ सबसे गहरा गड्ढा नहीं होगा बल्कि ये रिकॉर्ड रूस के नाम अब भी कायम है. जिसने 1989 में 12 किलोमीटर से भी अधिक गहराई तक गड्ढा कोला ड्रिलिंग कुएं के पास खोदा था जिसकी खुदाई लगभग 20 साल तक चली थी. हालांकि बाद में इस काम पर रोक लगा दी गई.

चीन के वैज्ञानिक जमीन की गहराई से लेकर अंतरीक्ष में तेजी से अपने शोध कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं. इन शोध अध्ययन और खोजी कार्यों में चीनी सरकार भी अपने वैज्ञानिकों की पूरी मदद कर रही है.

What will China get by digging an 11 kilometer deep pit in the earth?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments