साल में दो बार होंगे यूनिवर्सिटी में एडमिशन
यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को यूजीसी की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है। अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्र साल में दो बार एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने इस प्रक्रिया को शुरु करने की मंजूरी दे दी है। UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक इससे छात्रों को अधिक मौके मिलेंगे और इंडियन हायर एजुकेशन संस्थान ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे। साथ उन्होंने ये भी कहा कि इस नए नियम से उन छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो पहले सत्र में बोर्ड रिजल्ट में देरी या अन्य किन्हीं कारणों से एडमिशन लेने से चूक जाते थे।
कैंपस प्लेसमेंट भी साल में दो बार होगी-UGC
UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार आयोजित की जाएगी, इससे छात्रों को साल में दो बार रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। जिससे बेरोजगारी की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है।
साल 2024-25 सेशन से लागू होगा नियम-UGC
न्यू एडिमशन पॉलिसी सत्र 2024-25 से ही शुरू की जाएगी। एडमिशन का पहला सत्र जुलाई और अगस्त महीने में आयोजित होगी, जबकि एडमिशन की दूसरी प्रक्रिया जनवरी और फरवरी में आयोजित की जाएगी। इससे देश के करोड़ों छात्रों को फायदा मिलेगा।
अब छात्रों का साल नहीं होगा खराब-UGC
UGC का कहना है कि इस फैसले से अब छात्रों का साल बर्बाद नहीं होगा, जो छात्र बोर्ड रिजल्ट में देरी, हेल्थ इश्यूज या अन्य दूसरे कारणों से एडमिशन लेने से चूक जाते थे अब उन छात्रों को दोबारा एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। इस व्यवस्था के चलते छात्र मोटिवेट होंगे और साल बर्बाद होने का भय भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में छात्रों को एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य नहीं
साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया का पालन करना सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है। संस्थान एडमिशन की प्रक्रिया को तभी शुरु कर सकते हैं। जब वे फैक्लटी मेंबर्स, एम्प्लॉईज और स्टूडेंट को मैनेज करने के लिए प्रशासनिक रूप से तैयार हों। जो संस्था नई एडमिशन पॉलिसी लागू करने का फैसला लेंगे उनके पास जरूरी इंन्फ्रांस्ट्रक्चर होना भी अनिवार्य है। अगर उनके पास सभी सुविधाएं हैं तभी वो साल में दो बार छात्रों का दाखिल ले सकते हैं।

