Friday, November 21, 2025
HomeLatestअनसूया सेनगुप्ता कोलकाता से 'कान फिल्म फेस्टिवल' तक का सफर

अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता से ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ तक का सफर

Cannes 2024: भारतीय अदाकारा अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) की पहचान अब कान अवॉर्ड  विनर के तौर पर भी है. इससे पहले बहुत कम ही लोग अनसूया को जानते थे.लेकिन जब उन्हें 77वें कान फिल्म उत्सव (Cannes Film Festival) में अन सर्टेन रिगार्ड (Un Certain Regard) कैटेगिरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. तो रातों रात वो भारत समेत पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं.
 (फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)
(फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)

‘द शेमलेस’ के लिए अनसर्टेन कैटगिरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड

अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) को ये सम्मान बुल्गारियाई निर्देश कोन्सटेंटिन बोजानोव (Konstantin Bojanov) की फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए मिला. ये फिल्म दिल्ली के वेश्यालय में काम कर रही रेणुका की कहानी पर बनी है. जो एक पुलिस ऑफिसर की चाकू से हत्या करके दिल्ली के वेश्यालय से फरार हो  जाती है. ओमारा शेट्टी भी इस फिल्म में हैं जो रेणुका की प्रेमिका की भूमिका में हैं.
 (फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)
(फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)

कोलकाता की रहने वाली हैं अनसूया सेनगुप्‍ता

अनसूया कोलकाता की रहने वाली हैं. और वो शुरू से पेशेवर जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. 1 सितंबर 1986 को पैदा हुईं अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.करियर बनाने के लिए फिर वो मुंबई पहंची. जहां अनसूया ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्मों में बतौर प्रोडक्शन डिज़ाइनर का काम शुरू किया.अनसूया ने OTT नेटवर्क नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’, ‘एंथोलॉजी रे’ जैसे कई और शो को भी डिजाइन किया है. हालांकि बतौर एक्टर साल 2009 में ही वो एक बंगाली फिल्म ‘मैडली बंगाली’ से एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी थीं. ये फिल्म बंगाली डायरेक्टर अंजन दत्त ने बनाई थी. फिलहाल अनसूया गोवा में रहती हैं और प्रोडक्शन डिजाइनर के साथ-साथ अब फेमस एक्ट्रेस के तौर पर भी उनकी पहचान बना चुकी है.
 (फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)
(फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)

अनसूया ने आर्टिस्ट यशदीप से रचाई शादी 

अनसूया ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में बहुत कुछ शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में बहुत कुछ लक से हुआ. जिसमें उनका जीवन साथी से भी मिलना भी शामिल है. जब वो यशदीप से मिलीं और फिर उनसे शादी की. अनसूया के पति यशदीप एक आर्टिस्ट हैं.

फेसबुक फ्रेंड से मिला ‘द शेमलेस’  में काम करने का मौका

अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने ‘द शेमलेस’ (The Shameless) में जिस रेणुका का किरदार निभाया है. फिल्म के उस किरदार का मिलना भी अनसूया के लिए संयोग ही था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से ये कहानी शुरू हुई. जब उनके फेसबुक फ्रेंड बोज़ोनोव से हिंदी फिल्म में ऑडिशन में शामिल होने का मौका मिला. फिर कुछ दिन बाद साल 2020 में ‘द शेमलेस’ के डायरेक्टर कोन्सटेंटिन बोजानोव की तरफ से उन्हें मैसेज मिला. जिसमें ये लिखा हुआ था कि वो अपनी फिल्म ‘द शेमलेस’ के लीड रोल के लिए उनका ऑडिशन लेना चाहते हैं.
 (फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)
(फोटो साभार: Instagram@cup_o_t)

अवॉर्ड के लिए कांपते हुए स्टेज पर पहुंची थीं अनसूया 

कान विनर अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा था कि. जब उन्हें अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था  कि ये सब सच है. लेकिन मैं कांपते हुए अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर गई. और उन कलाकारों के साथ खड़ी हुई. जिनकी मैं फैन हूं. मुझे बहुत खुश हुई कि अवॉर्ड के जूरी ने फिल्म में मेरी कड़ी मेहनत को देखा. मैं सच मंच पर कांप रही थी. अनसूया ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने 15 साल तक कड़ी मेहनत की और इस मेहनत का ये बेहद खूबसूरत लम्हा था. मैं  आगे भी ऐसे ही मेहनत करती रहूंगी.

दुनियाभर से अनसूया को मिली बधाई

अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) की जीत ने पूरे भारत को गौरवान्वित कर दिया. उनकी इस जीत के बाद भारत समेत पूरी दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया. जिसमें बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकार भी शामिल थे. अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी  जैसे कई अन्य कलाकारों ने उन्हें कान विनर के खिताब लिए बधाई संदेश भेजा. अनसूया सेनगुप्ता पहली ऐसी भारतीय हैं जिन्होंने ये पुरुस्कार जीता है.
अनसूया ने अपनी जीत पूरी दुनिया के समलैंगिक समुदाय के लोगों और हाशिये पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है. पुरस्कार के बाद अनसूया ने कहा था कि सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है, हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है’.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments