संतदेव चौहान: मऊ के विकास को लेकर एक बार सामाजिक कार्यकर्ता संतदेव चौहान ने पहल की है. बीते बुधवार को संतदेव चौहान ने दिल्ली में मेघालय के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकाल की. और उनसे आशीर्वाद लिया. इस मौके पर संतदेव चौहान ने महामहिम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर स्वास्थ की कामना भी की.
संतदेव चौहान ने की मेघायल के राज्यपाल से मुलाकात
दिल्ली के मेघायल भवन में इस मुलाकात के दौरान संतदेव ने कई अहम मुद्दों पर राज्यपाल से काफी गंभीरता से चर्चा की. जिसमें पूर्वांचल के समग्र विकास को लेकर बात हुई. खास तौर पर मऊ जिले के विकास को लेकर अहम योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई.
AIIMS कर्मचारी संत देव को पसंद है जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटना
संतदेव ने खास तौर पर मऊ में स्वास्थ्य, शिक्षा और रेलवे के विस्तार को लेकर अपनी बात रखी है. संतदेव ने मुरादनगर से दोहरीघाट तक रेलवे की बड़ी लाइन विस्तार की वजह से पटरी के पास हो रहे गांवों के नुकसान के बारे में महामहिम फागू चौहान को अवगत कराया. और मदद की अपील की. राज्यपाल महोदय ने भी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
संतदेव चौहान ने महामहिम के साथ पुरानी यादों को किया ताजा
महामहिम फागू चौहान से मुलाकात के दौरान संतदेव ने उन पुरानी यादों को भी ताजा किया. जब महामहिम विधायक हुआ करते थे. संतदेव चौहान ने बताया कि 1990 में जब वो हमारे क्षेत्र दोहरीघाट आते थे. और मुझे लाठी के सहारे स्कूल जाते देखते थे. तो मेरा खूब जमकर हौसला बढ़ाते थे और मुझे 10 रुपये भी देते थे. इतना ही नहीं भावुक होकर उन्होंने मुझसे खूब पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की सलाह और आशीर्वाद भी दिया था. और ये भी कहा था कि कभी कोई जरूरत हो तो बेधड़क मुझे बता देना.
प्रवासी गरीब मजदूर के परिवार को मिला संतदेव का साथ
मैं आज अपनी दिल की गहराइयों से यह बताना चाहता हूं कि उन्होंने चौहान समाज के साथ साथ हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों की विकास और उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं. जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम होगी. उन्होंने पूर्वांचल के कई जिलों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अतुलनीय योगदान किया है.

