Friday, November 21, 2025
Homeबिजनेसटाटा ग्रुप ने छूई नई ऊंचाई, बन गई देश की सबसे वैल्यूएबल...

टाटा ग्रुप ने छूई नई ऊंचाई, बन गई देश की सबसे वैल्यूएबल ग्रुप

टाटा ग्रुप ने एक बार फिर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है …टाटा ग्रुप दुनिया की टॉप 500 कंपनियों की लिस्ट में टॉप 100 में जगह पाने वाला अकेला भारतीय ग्रुप है..अब इसी ग्रुप ने नई उपलब्धि हासिल करने का काम किया है ..दरअसल देश के सबसे पुराने औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड का खिताब मिला है… टाटा ग्रुप ने 26.38 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ ये उपलब्धि हासिल की है…टाटा ग्रुप देश का पहला ब्रांड है जिसने 25 अरब डॉलर के आंकड़े को पार किया है…. आपको बता दें 2022 के मुकाबले टाटा ग्रुप की वैल्यू में 10.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है… इस लिस्ट में भारतीय कंपनियों में IT कंपनी इन्फोसिस 13 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे और LIC 9.7 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है।

Tata Group touched a new height, became the country’s most valuable group

भारत के सभी टॉप वैल्यूएबल ब्रांड्स ने हाल के दिनों में अच्छी खासी ग्रोथ की है जिससे उनकी कुल वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। दिलचस्प बात है कि इस लिस्ट में एयरटेल की रैंकिंग रिलायंस जियो से आगे है।
एयरटेल साढ़े 7 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर है तो वहीं जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 7.35 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवी पोजीशन पर है…अगर बैंकों की रैंकिंग की बात करें तो Brand Finance की रैंकिंग में …SBI 7.33 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ पहले नंबर पर है साथ ही HDFC बैंक और ICICI Bank बैंक का नंबर है…दूसरी ओऱ मेटल सेक्टर में अगर किसी कंपनी ने बाजी मारी है तो वो टाटा स्टील रही ..जबकि ऑटो जगत में मारूती सुजुकी, महिंद्रा ऑटो, टाटा मोटर्स तेजी से नई ऊंचाई छू रही हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments